Ranchi: विधानसभा चुनाव के मतदान खत्म होने के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ने झामुमो परिवार के सभी प्रत्याशियों और कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ ऑनलाइन बैठक की. उन्होंने कहा कि सभी ने दिन-रात अपना खून-पसीना बहाकर कड़ी से कड़ी मेहनत की है. आप सभी का आभार और जोहार. अब बस 23 तारीख तक हमें कमर कस कर यही जोश और जज़्बा बरकरार रखना है और भाजपा की हर साजिश को नाकाम करना है. उन्होंने अंत में कहा कि ‘जय झारखंड, जीतेगा झारखंड’