Patna: लखीसराय बाल फिल्म महोत्सव का समापन समारोह मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में भव्य तरीके से संपन्न हुआ. महोत्सव के निदेशक एवं जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने सभी आगंतुक विशिष्ट अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया. बाल फिल्म महोत्सव 14 नवम्बर बाल दिवस के दिन शुरू होकर 16 नवम्बर राष्ट्रीय प्रेस दिवस के दिन समाप्त हुआ. शनिवार को तीसरे दिन भी फिल्म महोत्सव का माहौल बच्चों को उपस्थित एवं अलग-अलग फिल्मों के प्रदर्शन से काफी गुलजार रहा. बाल फिल्म महोत्सव का थीम निपुण भारत (संख्यात्मक ज्ञान के साथ पठान में निपुणता के लिए राष्ट्रीय पहल) एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ है. इस थीम के द्वारा बच्चों में रचनात्मकता, पढ़ने के प्रति ललक एवं क्रिएटिविटी बढ़ाने के लिए लखीसराय जिला प्रशासन की यह एक अनोखी पहल है. तीसरे दिन भी लखीसराय संग्रहालय, महादेव टॉकीज एवं राज सिनेमा में गांधी, चिड़ियाखाना, चक दे इंडिया, कस्तूरी, रंग जैसी फ़िल्में दिखाई गई. फिल्म महोत्सव के समापन दिवस पर अनेक विशिष्ट अतिथि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इनमें स्थानीय नागरिक एवं शांतिनिकेतन के प्रोफेसर डॉ श्री अनिल प्रमुख है. जिला प्रशासन की तरफ से अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, डीडीसी कुंदन कुमार, एसडीओ चंदन कुमार, जनसम्पर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नैंसी मुर्मू, निर्देशक डीआरडीए समेत कई गणमान्य उपस्थित थे.

 

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed