Patna: भारत की महिला हॉकी टीम ने शनिवार को राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेले गए बिहार महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के अपने ग्रुप चरण के अंतिम मुकाबलों में से एक में चीन को 3-0 से हराया. इस मुकाबले में संगीता कुमारी (32’), सलीमा टेटे (37’), और दीपिका (60’) ने गोल दागकर भारत को शानदार जीत दिलाई. इस जीत के साथ भारत ने न केवल ग्रुप टेबल में शीर्ष स्थान सुनिश्चित किया, बल्कि दीपिका ने आठ गोल के साथ गोल स्कोरिंग चार्ट में भी अपना स्थान पक्का किया.
भारत ने शुरुआती मिनट से ही आक्रामक शुरुआत की. दीपिका ने मैच शुरू होते ही पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किया, लेकिन चीन की गोलकीपर सुरोंग वू ने शानदार बचाव किया. पहले क्वार्टर में दोनों टीमों के मजबूत डिफेंस के कारण कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. दूसरे क्वार्टर में चीन ने एक काउंटर अटैक पर गोल करने का प्रयास किया, लेकिन भारतीय गोलकीपर बिचू ने शानदार बचाव किया. भारत ने भी कई बार पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किए, लेकिन उन्हें भुनाने में असफल रहा. पहले हाफ के अंत तक मुकाबला 0-0 की बराबरी पर रहा.
तीसरे क्वार्टर में भारत ने रफ्तार पकड़ी. 32वें मिनट में सुषिला के तेज पास को संगीता कुमारी ने डिफ्लेक्ट कर गोल में बदल दिया और भारत को बढ़त दिलाई. पांच मिनट बाद, प्रीति दुबे ने बेजोड़ ड्राइव के बाद सलीमा टेटे को पास दिया, जिन्होंने सटीक फिनिश के साथ स्कोर 2-0 कर दिया. अंतिम क्वार्टर में चीन ने आक्रमण तेज किया, लेकिन भारत की डिफेंसिव लाइन ने उन्हें गोल करने का कोई मौका नहीं दिया. आखिरी मिनट में भारत ने पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किया, जहां दीपिका ने शानदार ड्रैग फ्लिक करते हुए गोल दागा और भारत को 3-0 की निर्णायक जीत दिलाई.
अगला मुकाबला:
भारत अब अपना अंतिम ग्रुप मैच 17 नवंबर 2024 को जापान के खिलाफ शाम 4:45 बजे IST खेलेगा.
मैच का प्रसारण:
बिहार महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी राजगीर 2024 के सभी मुकाबले सोनी स्पोर्ट्स टेन 1, सोनीलिव और डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव प्रसारित किए जाएंगे.
भारत की टीम अपने प्रदर्शन को जारी रखते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में जगह पक्की करने के लिए उत्साहित है.