Ranchi: तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के आराहंगा के लोग अपने बूथ पर पहली बार वोटिंग कर पाए. नक्सल प्रभावित इस मतदान केंद्र और मतदाताओं ने पहली बार अपने बूथ पर बड़ी संख्या ग्रामीणों में मतदान किया. इससे पहले मतदाताओं को रिलोकेट में मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जाना पड़ता था. नक्सली से खतरे के कारण उनके बूथ को स्थानांतरित कर दिया जाता था. हालांकि, इस बार जिला प्रशासन ने इस बूथ पर मतदान कराया. 2019 विधानसभा चुनाव तक इस मतदान केंद्र के लोगो को रीलोकेट जाना पड़ता था. यहां नक्सलियों का काफी प्रभाव होता था एवं नक्सली हिंसा की आशंका बनी रहती थी. पहली बार विधानसभा चुनाव में आराहंगा के ग्रामीणों ने अपने ही गांव में वोट किया और उनमें जबरदस्त का उत्साह देखने को मिल रहा है.