Ranchi: अवैध घुसपैठ और मानव तस्करी में संलिप्त दो बंगलादेशी समेत चार आरोपी को ईडी ने गिरफ्तार किया है. इनमे बांग्लादेशी नागरिक रोनी मंडल, समीर चौधरी, भारतीय नागरिक पिंटू हलदर और पिंकी बसु मुखर्जी का नाम शामिल है. गिरफ्तार आरोपी पर भारत में अवैध घुसपैठ और मानव तस्करी को बढ़ावा देने का आरोप है.
गौरतलब हो कि बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले फर्जी आधार पासपोर्ट बनाने का खुलासा ईडी ने किया किया था. बीते मंगलवार को झारखंड के रांची, पाकुड़ और बंगाल के 17 ठिकाने पर रेड में ईडी ने प्रिंटिंग मशीन, आधार कार्ड बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाले प्रोफार्मा, मुद्रण पत्र, जाली पासपोर्ट, अवैध हथियार, अचल संपत्ति के दस्तावेज, नकदी, आभूषण समेत अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद किया गया था. रांची के बरियातू थाना में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने मामला दर्ज किया था.