Ranchi: चाइबासा में नक्सलियों ने चुनाव का बहिष्कार करने के कई बैनर लगाकर मतदाताओं में दहशत फैलाने प्रयास किया गया. इसके बावजूद मतदाता बढ़-चढ़ कर मतदान करने पहुंचे. मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के जराईकेला थाना क्षेत्र में सुबह मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होने के पूर्व पुलिस को यह सूचना मिली कि नक्सली ग्राम रवंगदा में बैनर लगाकर विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का आह्वान किया है. सूचना पर इलाके में प्रतिनियुक्त सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंच जांच के बाद एसओपी का पालन करते हुए नक्सली बैनर को हटाया. तथा पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल मतदान केन्द्र पर प्रतिनियुक्त किया गया. मतदाता निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मनोहरपुर विधानसभा मतदान केन्द्र संख्या 254 में अबतक 67 प्रतिशत मतदान तथा मतदान केन्द्र संख्या 255 में अबतक 61 प्रतिशत मतदान किया गया है.

पेड़ काटकर आवागमन किया बाधित

जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के छोटानागरा थाना क्षेत्र में सुबह मतदान प्रक्रिया शुरू होने में पहले ग्राम हाथनाबुरू से ग्राम दिकुपोंगा जाने वाली सड़क पर पेड़ काटकर आवागमन अवरूद्ध कर दिया. एवं नक्सली पोस्टर लगाकर विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का आवाहन किया. सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबल बम निरोधक दस्ता के साथ घटनास्थल पर पहुंच उक्त मार्ग क्षेत्र में गिराये गये पेड़ को हटाकर आवागमन चालू कराया गया. इसके बाद मतदान केन्द्र संख्या 24 एवं 25 प्राथमिकी विद्यालय, सोनापी में मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से चलती रही.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed