Ranchi: पहले चरण के झारखण्ड में 13 नवम्बर को होने वाले विधान सभा चुनाव के मद्देनजर सुदूर एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षित एवं शान्तिपूर्ण मतदान कराने के लिये राज्य के 5 जिलों में हेलीड्रापिंग के द्वारा मतदानकर्मियों एवं मतदान सामग्रियों को सुरक्षित पहुँचाया गया. झारखंड पुलिस के द्वारा दूरस्थ और कठिन क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला एवं गढ़वा के चयनित मतदान बूथों पर हेलीड्रॉपिंग के द्वारा मतदानकर्मियों को गंतव्य पर सुरक्षित पहुँचाने की विशेष व्यवस्था की गई. हेलीड्रापिंग के द्वारा इन मतदानकर्मियों एवं चुनाव सामग्रियों को सुरक्षित ढंग से पहुँचाया गया साथ ही यह भी सुनिश्चित किया ताकि निर्बाध रूप से लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सुरक्षित संचालन किया जा सके. बता दे कि झारखंड में 13 नवंबर को 15 जिलों के 43 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. इनमें कई ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं, जो नक्सल प्रभावित हैं या पूर्व में रह चुके हैं. इन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए अर्द्धसैनिक बल के साथ राज्य पुलिस बल को भेजा गया.