Ranchi: खूंटी के अड़की थाना पुलिस ने एक घर मे छापेमारी कर 1.23 करोड़ के 824 किग्रा डोडा बरामद किया है. खूंटी एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि अड़की थाना क्षेत्र के ग्राम साके में अवैध रूप से डोडा छिपा कर रखा गया है. सूचना पर कार्रवाई के लिए सीआरपीएफ-94 बटालियन के सहायक समादेष्टा, अड़की थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक संयुक्त छापामारी टीम का गठन किया गया. छापामारी टीम साके गांव स्थित सोमा सोय के घर छिपाकर रखे 42 बोरा में 824.045 kg डोडा बरामद किया गया. जिसका NCB द्वारा अनुमोदित दर के आधार पर मूल्य करीब एक करोड़ तेईस लाख साठ हजार छ: सौ पचहतर रुपया है. पुलिस आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.