Ranchi: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, सिमडेगा पुलिस की ओर से 9 से 11 नवम्बर तक तीन दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान का प्रारंभ किया गया है. इसी क्रम में पहले आज दिन शनिवार को सिमडेगा जिला के सभी थाना, ओपी क्षेत्र में पोस्टर, पंपलेट के माध्यम से एवं हैंड बैंड पहनाकर लोगों को बिना किसी के प्रभाव में आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करनके के लिए जागरूक किया गया. एक जिम्मेदार मतदाता ही सभों में जागरूकता ला सकता है, इसलिए सिमडेगा पुलिस लोगों से अपील करती है कि, जिम्मेदार बनें, स्वयं मतदान करें और लोगों को भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने के लिए जागरूक करें. मतदान से अपने योग्य उम्मीदवार का चयन करें. सभी को वोट डालने का अधिकार है, इसका उपयोग जरूर करना चाहिए, जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनया जा सके.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed