Ranchi: पीएम नरेंद्र मोदी के रांची में होने वाले 10 नवंबर के रोड शो को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. ओटीसी ग्राउंड से पिस्का मोड़, मेट्रो गली, दुर्गा मंदिर होते हुए रातू रोड चौराहे तक रोड शो को देखते हुए 4 घंटे तक ओटीसी ग्राउंड से न्यू मार्केट चौराहा तक सभी कट और ब्रांच रोड बंद कर दिए जाएंगे. दोपहर 3 बजे के बाद पीएम मोदी के रोड शो वाले रोड पर सामान्य वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. ओटीसी ग्राउंड से लेकर रातू रोड चौराहे तक होने वाले रोड शो कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. रविवार को राँची शहर में अपराह्न 2:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक सभी प्रकार के छोट-बडे मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. वही अपराह्न 4:30 बजे से रात्रि 7:00 बजे तक एयरपोर्ट से हिनू चौक, हिनू चौक से एचईसी गेट, एचईसी गेट से अरगोड़ा चौक, अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़, अरगोड़ा चौक से सहजानन्द चौक, सहजानंद चौक से न्यू मार्केट चौक तथा पण्डरा बाजार चौक से पिस्का मोड़, पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट तक आने-जाने के लिए कम से कम उपयोग करने को कहा गया है. शहर में प्रवेश के लिए सामान्य वाहन बुटी मोड, रिंग रोड़, बोडेया रिंग रोड़, कांके रिंग एवं रामपुर रिंग रोड़ का प्रयोग करेंगे और रॉची शहर से बाहर जाने के लिए कांके रिंग रोड़, बोड़ेया रिंग रोड़, बुटी मोड़ रिंग रोड़, रामुपर रिंग रोड भाया मेन रोड, राँची, कांटाटोली से बुटी मोड़ रोड़, कांटाटोली से नामकुम रोड तथा पुरानी हाईकोर्ट से घाघरा रोड का उपयोग करेंगे. अपराह्न 4:30 बजे के बाद एयरपोर्ट जाने वाले सभी वाहन पुराना हाईकोर्ट से घाघरा रोड़ होते हुए हेथु वस्ती के रास्ते सीधे एयरपोर्ट जा सकेगे. आवश्यकतानुसार अन्य मार्गों को अल्प समय के लिए Divert और Stop किया जा सकता है.
पुलिसकर्मियों को किया गया ब्रीफ, पीएम की सुरक्षा में करीब दो दर्जन आईपीएस रहेंगे तैनात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची में होने वाले रोड शो को लेकर 4 हजार अतिरिक्त जवान को तैनात किया गया है. शनिवार को एडीजी अभियान संजय आनंद लाठकर के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया गया है. रांची, गुमला और बोकारो में सीनियर आईपीएस अधिकारियों को सुरक्षा का प्रभार दिया गया है. रेल डीजी मुरारी लाल मीणा गुमला में सुरक्षा के वरीय प्रभार में रहेंगे. वहीं रांची के डीआईजी अनूप बिरथरे भी गुमला में ही कैंप करेंगे. एडीजी अभियान संजय आनंद राव लाठकर रांची में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के वरीय प्रभार में रखे गए हैं. साथ ही रेंज के आईजी अखिलेश झा, आईजी पंकज कंबोज, आईजी विजया लक्ष्मी, डीआईजी एस कार्तिक और डीआईजी संध्या रानी मेहता भी पीएम के सुरक्षा में तैनात हैं. वहीं बोकारो में एडीजी प्रिया दुबे सुरक्षा के वरीय प्रभार में रहेंगी. प्रिया दुबे के अलावा बोकारो में आईजी एस माइकल राज और डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा भी पीएम सुरक्षा में तैनात रहेंगे. इसके अलावे तीनों जिलों में 19 आईपीएस को भी सुरक्षा की कमान दी गई है. रांची में चंदन कुमार झा, अनुरंजन किस्पोट्टा, अंजनी कुमार झा, निधि द्विवेदी, पीयूष पांडे, सरोजिनी लकड़ा, विजय आशीष कुजूर, अमित रेनू, अजय कुमार सिंह राकेश रंजन और कुमार शिवाशीष, गुमला दौरे के लिए आईपीएस एमेल्डा एक्का, अंजनी अंजन, नाथू सिंह मीणा और प्रवीण पुष्कर और बोकारो में एम अर्शी, मुकेश कुमार, मनीष टोप्पो और कपिल चौधरी को तैनात किया गया है.