Ranchi: आचार संहिता उल्लंघन को लेकर झामुमो और बीजेपी के प्रत्याशी पर मामला दर्ज किया गया है. झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रांची विधानसभा सीट पर भी मतदान होना है. झामुमो और बीजेपी के प्रत्याशियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. रांची विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार सीपी सिंह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी के शिकायत पर हिंदपीढ़ी थाना में मामला दर्ज किया गया है. जिसमे बताया गया है की हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के कुछ इलाकों में बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल छाप का झंडा बंधा हुआ मिला था. जिसे तुरंत हटा दिया गया. वही प्रत्याशी सीपी सिंह के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन संबंधित नियम संगत धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया. दूसरी ओर जेएमएम प्रत्यशी महुआ माजी के विरुद्ध भी आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. हिंदपीढ़ी थाना में सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने यह मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के कई सार्वजनिक स्थानों पर जेएमएम से सम्बंधित प्रचार सामग्री लगाया गया था.