Ranchi: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर आईटी ने कड़ी कार्रवाई की है. जानकरी के अनुसार सुनील श्रीवास्तव और उनसे जुड़े करीब डेढ़ दर्जन ठिकानों पर रेड चल रही है. राॅंची में 7 और जमशेदपुर में 9 जगहों पर रेड चल रही है. सुनील श्रीवास्तव का घर अशोक नगर रोड नंबर चार के पास रामदेव विहार में आईटी की टीम रेड कर७ रही है. सुनील श्रीवास्तव के पार्टनर पुरुषोत्तम साहू और दिनेश मंडल के यहाँ भी रेड चल रही है.
झारखंड विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले आयकर विभाग ने एक बार फिर छापा मारा है. हालांकि इस कार्रवाई के पीछे क्या वजह है इसकी जानकारी नहीं मिली है.
बता दें कि इससे पहले 26 अक्टूबर को भी इनकम टैक्स ने झारखंड के कई इलाकों में छापा मारा था. हवाला के माध्यम से धन की लेन देन की सूचना पर तीन दिन तक चले इस रेड में हवाला कारोबारियों के ठिकाने से 70 लाख नगदी के साथ 150 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति और निवेश से संबंधित दस्तावेज जब्त किये थे.