Ranchi: राजधानी रांची के कोतवाली थाना पुलिस ने एक हथियार तस्कर को पकड़ा है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय पुलिस टीम के साथ खुद ग्राहक बनकर हथियार खरीदने पहुँचे और फिर तस्कर को रंगेहाथ दबोच लिया. आरोपी बिहार के मुंगेर से हथियार खरीद रांची और आसपास की इलाके में बेचता था. गिरफ्तार आरोपी मो राजन (उम्र-40) पिता-स्व मो जमाल हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के हिन्दपीढ़ी मस्जिद रोड का रहने वाला है. वर्तमान में कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी राँची में रहता है. आरोपी के पास से दो देशी पिस्तोल, तीन खाली मैगजीन, दो गोली जिसपर KF 7.65 लिखा था, एक मोबाइल और स्कूटी पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार बुधवार को दोपहर करीब 1.00 बजे गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधकर्मी अवैध हथियार लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी राँची अखाड़ा चौक के पास है. किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है. सूचना पर कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में एक छापामारी टीम पुरानी राँची अखाड़ा चौक के पास पहुँचकर आरोपी मो राजन को पकड़ा. उसके पास से कमर के दोनो तरफ से खाली मैगजीन लगा दो देशी पिस्तौल और पैन्ट के पॉकेट से 2 सहित अन्य समान बरामद किया गया. पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने हथियार तस्करी में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी दी है. जिसपर अनुसंधान जारी है.