Ranchi: सीबीआई ने अवैध खनन घोटाला मामले में झारखंड के साहिबगंज, पाकुड़, राजमहल समेत बंगाल बिहार के करीब डेढ़ दर्जन ठिकानों पर सीबीआई की टीम दबिश दी है. मंगलवार को सीबीआई की अलग अलग टीम पंकज मिश्रा से जुड़े करीबियों के यहां दबिश दी. सूत्रों के अनुआर 30 लाख रुपये भी सीबीआई ने जप्त किया है. स्टोन चिप्स परिवहन मामले में सीटीएस नामक कंपनी के साथ-साथ पंकज मिश्रा के सहयोगियों के खिलाफ रेड की जा रही है. वही बंगाल के कोलकाता और बिहार के पटना में सीबीआई टीम रेड कर रही है.