Ranchi: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को सीआईएसएफ के डीआईजी एवं सिमडेगा सिमडेगा की अध्यक्षता में बैठक किया गया. बैठक में चुनाव ड्यूटी में प्रतिनियुक्त अर्धसैनिक बलों अन्य बलों के कम्पनियों के जवान और कम्पनी कामांडर एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक किया गया. उक्त बैठक में सिमडेगा जिला की सामान्य जानकारी और भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी दी गई. तथा शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.