Ranchi: गुमला के पंथा गांव मे कट्टा बनाने वाले एक आरोपी को बसिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मौके पर भारी मात्रा में हथियार बनाने वाला समान भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजेन्द्र लोहरा के रूप में कई गई है. घटनास्थल से 6 पीस 44 cm का लोहे का पाईप, 9 पाइप 26 cm का stainless Steel का, 15cm का दो लोहे का पाइप, पलास, रेती, हथौड़ा, लकड़ी का डमी नुमा बट, 70 cm का एक लोहे का बैरल, एक अर्धनिर्मित देशी कट्टा, एक अर्धनिर्मित देशी कट्टा का बट, एक ग्रांडर, लोहे कटिंग मशीन, एक लोहे का स्पिरिंग सहित अन्य समान पुलिस बरामद किया है. पुलिस के अनुसार  दिवा गस्ती के क्रम मे कोनबीर चौक के सूचना मिली कि पंथा निवासी राजेन्द्र लोहरा द्वारा घर में छिपाकर अवध देशी कट्टा का निर्माण एवं खरीद बिक्री किया जा रहा है. सूचना पर एक छापामारी दल का गठन कर पंथा ग्राम पहुँच कर छापामारी दल राजेन्द्र लोहरा के घर को घेराबंदी कर उनके घर का तालाशी ली गई. इस दौरान कट्टा निर्माण में इस्तेमाल होने वाला समान बरामद किया गया.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed