Ranchi: पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र स्थित जरदेवा पहाड़ के पास से नक्सली के रखे दो नाली बंदूक और गोली सुरक्षाबलों ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए  सीआरपीएफ और जिला बल के संयुक्त दल द्वारा हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महुदंड और इसके आसपास के मतदान केंद्रों में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया. इस दौरान प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर माओवादी जोनल कमांडर नितेश यादव, संजय यादव उर्फ गोदराम, और ठेगन मियां द्वारा चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से आम जनता में भय उत्पन्न करने के लिए नासो जमालपुर गाँव के उत्तर दिशा में जरदेवा पहाड़ के पास हथियार छिपाकर रखने की सूचना मिली थी. सूचना पर सुरक्षाबलों ने सघन सर्च अभियान चलाया गया. जिसमें जंगल के अंदर जमीन में गाड़े गए दो नाली बंदूक और 12 बोर के दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. इस संबंध में हुसैनाबाद थाना (कांड सं0- 225/24) BNS एवं 25(1-b)/35 Arms Act तथा 17 C.L.A Act के तहत मामला दर्ज किया गया है.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed