Ranchi: डुमरी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मणटूंडा में मतदाता को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया. शनिवार को डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद व अंचल निरीक्षक की उपस्थिति में vulnerable booth no. 110 and 111 उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मणटूंडा में Confidence Building Measures (CBM) का आयोजन किया गया. इस दौरान एसडीपीओ सुमित प्रसाद उपस्थित सभी लोगो से निर्भीक़ होकर अपने बुद्धिमता का प्रयोग करते हुए बिना किसी भय, दबाव का और किसी प्रलोभन के बिना मतदान करने का आग्रह किये सभी लोगो द्वारा निर्भीक होकर मतदान करने का वादा किया. सभी लोगो ने एक नारा लगाया चुनाव का पर्व देश का गर्व.