Ranchi: दो चरणों मे होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ब्रांड स्वीप एक्टिविटी में मतदाताओं को जागरूक करेंगे. धोनी वोटर अवेयरनेस को बढ़ावा देने के लिए चुनाव में काम करेंगे. केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने झारखंड में स्वीप एक्टिविटी में शामिल होने का निमंत्रण दिया था, जिसपर धोनी ने तस्वीर को इस्तेमाल करने की सहमति दे दी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि मशहूर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग के जागरूकता कार्यक्रम स्वीप का हिस्सा बनेंगे. इस आशय का पत्र उन्होंने निर्वाचन आयोग को दिया है. निर्वाचन आयोग उनकी तस्वीर का उपयोग स्वीप के कार्यक्रमों में करेगा. साथ ही मतदाताओं को अधिकाधिक संख्या में मतदान के लिए प्रेरित करने वाली उनकी अपील का उपयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने में होगा. उन्होंने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के कार्यालय से जुड़ कर मतदाता जागरुकता अभियान में सहयोग करेंगे. कहा, नामचीन शख्सियत के जुड़ाव से मतदाता जागरूकता अभियान को बल मिलेगा. वह शुक्रवार को निर्वाचन सदन, धुर्वा में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे.

कुमार ने बताया कि वह शुक्रवार को हजारीबाग और रामगढ़ के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण किये और स्वीप की गतिविधियों का अवलोकन किया। इस दौरान स्वीप कार्यक्रम में कुछ त्रुटियां मिलीं, जिनके अविलंब निराकरण के निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन की अवधि खत्म हो गयी है। नामांकनों की स्क्रूटनी 28 अक्टूबर को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में अब तक 16 प्राथमिकी दर्ज की गयीं हैं। इसमें सर्वाधिक 9 प्राथमिकी गढ़वा जिले में दर्ज हुईं हैं। उन्होंने बताया कि झारखंड में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 51.17 करोड़ से अधिक के अवैध सामान और नकदी जब्त किये गये हैं।

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed