Ranchi: अवैध रूप से हीरो कम्पनी की दो दर्जन बाइक ले जा रहे टाटा 112 एलपीटी ट्रक को पलामू के लेस्लीगंज थाना पुलिस ने जप्त किया है. मामले को लेकर लेस्लीगंज थाना में (सनहा सं0-24/2024) मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक बीते संध्या पलामू अंचल के राज्य कर पदाधिकारी इलाके में आयकर से संबंधित छापामारी कर रहे थे. इसी क्रम में उन्होंने पलामू एसपी को सूचना दी गई कि एक लाल रंग की टाटा 112 ट्रक जो डालटनगंज से लेस्लीगंज की तरफ जा रही है उसमें 24 हिरो कम्पनी की नयी मोटरसाईकिल लदी हुई है. एसपी के निर्देश पर छापामारी दल का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुये सूचना अनुसार दो दर्जन बाइक लोड टाटा 112 ट्रक LPT (JH03F 3340) को बरामद किया गया. वाहन चालक से ट्रक में लोड बिना नम्बर प्लेट की 24 हीरो कम्पनी के नई बाइक के संबंध में वैध कागजात की मांग किया तो कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नही किया गया. इसके बाद टाटा 112 LPT को लेस्लीगंज थाना लाकर विधिवत जप्ती सूची बनाकर लेस्लीगंज थाना में सुरक्षार्थ रखा गया है.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed