Ranchi: झारखंड पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें डीजीपी अजय कुमार सिंह एवं डीजी मुख्यालय आर.के. मल्लिक द्वारा चयन में पदोन्नत किए गए पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पलामू एएसपी राकेश सिंह और चतरा एएसपी रित्विक श्रीवास्तव को बैज लगाकर शुभकामनाएं दी गईं. समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. डीजी मुख्यालय आर.के. मल्लिक, एडीजी अभियान संजय आनंद राव लाठकर, एडीजी जैप प्रिया दुबे, आईजी मुख्यालय मनोज कौशिक, आईजी सीआरपीएफ साकेत कुमार, आईजी रंची अखिलेश झा, आईजी अभियान अमोल विनुकांत होमकर, आईजी विशेष शाखा प्रभात कुमार, आईजी पलामू नरेंद्र कुमार सिंह, आईजी बोकारो माइकल राज एस, आईजी जैप राजकुमार लकड़ा, एवं डीआईजी बजट नौशाद आलम सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed