Ranchi: राउरकेला से लोहा लोड कर पंजाब जा रहे ट्रक रामगढ़ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पुलिस उक्त ट्रक से 543 किग्रा डोडा बरामद किया है. वही आरोपी चालक ट्रेलर मालिक बालकरण सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी पंजाब के भटिंडा जिले के नैवाड़ा थाना क्षेत्र के जीदा का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार रामगढ़ एसपी को सूचना प्राप्त हुआ कि रामगढ़ रांची एनएच-33 पक्की सड़क गण्ड़के घाटी के पास एक ट्रेलर (PB03AP-9945) डोडा लोड कर जा रहा है. सूचना पर रामगढ़ एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा ट्रेलर नं0 PB03AP-9945 को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक पुलिस को देख कर वाहन को तेजी से रामगढ़ की ओर भगाने लगा. भागने के क्रम में चुटूपालू घाटी गण्डके मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुघर्टनाग्रस्त ट्रेलर की जाँच करने पर पाया गया कि लोड लोहा के उपर में बोरी में सुखा डोडा है. पकड़ाये वाहन चालक सह मालिक बालकरण सिंह ने प्रारंभिक पुछताछ के दौरान बताया कि वह अपने वाहन पर झारखण्ड के सिमडेगा से बोरियों में डोडा लोडकर पंजाब के विभिन्न जगहों पर बिक्री करते है. आगे बताया गया कि 21 अक्टूबर को उड़ीसा के राउरकेला से लोहा लोड कर पंजाब के बटाला के लिए निकला था. 24 अक्टूबर को सिमडेगा से 28 प्लास्टिक के बोरियों में भरा 543 किग्रा सुखा डोडा को वाहन पर लोड कर पंजाब ले जा रहे थे.इस संदर्भ में ट्रेलर मालिक सह चालक बालकरण सिंह एवं अन्य के विरूद्ध रामगढ़ थाना (काण्ड सं0-334/2024) में BNS and NDPS Act अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed