Ranchi: कोडरमा के बुन्दन से बरामद 1.07 करोड़ रुपये का पुलिस खुलासा किया है. बरामद रुपये अफीम बेचकर जमा किये गए थे. रुपये के अलावे पुलिस 58 ग्राम अफीम, Mahindra Scorpio (JH 01DN 1884), Mahindra SUV (JH01FP0111) भी मौके से बरामद किया है. पुलिस रोहित कुमार नामक एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. मंगलवार को घटना की जानकारी देते हुए कोडरमा एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कोडरमा थाना क्षेत्र के ग्राम बुन्दन विहार में अवैध रूप से अफीम का व्यापार कर पैसा रखा गया है. सूचना पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम त्वरित कार्रवाई करते सुबह छापेमारी कर 1,07,10,320 रुपये नगद एवं 58 ग्राम अफीम बरामद किया गया. घटनास्थल से आरोपी रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में कोडरमा थाना (कांड संख्या-228/2024) पुलिस मामला दर्ज किया है.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed