Ranchi: व्यवसायी से टीपीसी के नाम पर 20 लाख रंगदारी मांगने वाले तीन अपराधी को पुलिस गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में महेश मुर्मू, प्रदीप गंझू और धानो मराण्डी का नाम शामिल है. सभी आरोपी उरीमारी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी के निशानदेही पर रंगदारी मांगने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल, सिम पुलिस बरामद किया है. घटना की जानकारी देते हुए सोमवार को हजारीबाग एसपी ने बताया 11 अक्टूबर को उरीमारी के व्यवसायी दशरथ प्रजापती से अज्ञात अपराधियों ने टीपीसी उग्रवादी पहाड़ी के नाम से फोन कर 20 लाख रूपये रंगदारी की मांग की थी. इस संबंध में उरीमारी ओपी (काण्ड संख्या 254/24) में मामला दर्ज किया गया. 17 अक्टूबर को दुबारा दूसरे नम्बर पुनः से धमकी दी गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए उरीमारी ओपी प्रभारी को अभिलम्ब उद्भेदन का निर्देश दिया गया. तकनीकी साक्ष्य के मदद से तीनो आरोपी को गिरफ्तार किया गया. धानो मरांडी और प्रदीप गंझू का आपराधिक इतिहास रहा है. दोनो पर एक-एक मामले उरीमारी ओपी में दर्ज है.