Ranchi : अवैध खनन से जुड़े मनी लांड्रिंग के आरोप में जेल में बंद सीएम के विधायक प्रतिनिधि रहे पंकज मिश्रा को सोमवार को झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है. 2 वर्ष से अधिक समय से जेल में बंद पंकज मिश्रा को <span;>हाईकोर्ट के जस्टिश गौतम चौधरी की कोर्ट ने जमानत दी है. बीते शुक्रवार को कोर्ट ED और बचाव पक्ष की बहस सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. सोमवार को पंकज मिश्रा को सशर्त जमानत दी है. जमानत मिलने के बाद पंकज मिश्रा के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है.
पूछताछ के बाद ईडी ने किया था गिरफ्तार
ईडी जुलाई 2022 को पंकज मिश्रा को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. पंकज मिश्रा पर टेंडर मैनेज करने से संबंधित मामले में मनी लाउंड्रिंग का आरोप है. 8 जुलाई, 2022 को पंकज मिश्रा समेत 18 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. छापेमारी के दौरान 5.34 करोड़ रुपये नकद जब्त हुए थे. इसके बाद पंकज मिश्रा को रांची स्थित ईडी ऑफिस में हाजिर होने का निर्देश दिया था. जहां घंटों पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.