Ranchi: आगामी विधान-सभा चुनाव-2024 की तैयारियों के मद्देनजर आईजी अभियान-सह-राज्य पुलिस नोड्ल पदाधिकारी ए वी होमकर ने पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मद्धम से चल रहे समीक्षा में जोनल आईजी, रेंज के डीआईजी, एसएसपी, एसपी से जिलों में एस ड्राईव चलाकर लंबित वारंट, कुर्कियों, लंबित काण्डों का शीघ्र निष्पादन, लाईसेंसी हथियारों के संबंध में, सक्रिय अपराधकर्मियों, History Sheeters, तथा अन्य उपद्रवियों को चिन्हित करते हुये उनपर कार्रवाई की स्थिति के संदर्भ में समीक्षा की. इंटरस्टेट सीमा क्षेत्रों से लगने वाले जिलों के पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि उनके क्षेत्र से लगने वाले चेक पोस्ट को सक्रिय करने, आवश्यकतानुसार नये पोस्ट का निर्माण एवं स्वंय एसपी के द्वारा चेक पोस्ट की मॉनिटरिंग का निर्देश दिया. रेंज के डीआईजी द्वारा चेक पोस्टों का औचक निरीक्षण किया जाय एवं यह सुनिश्चित किया जाय कि सीसीटीभी चालू अवस्था में हो. ताकि अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, अवैध शराब तथा अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की आवाजाही पर निगरानी रखते हुये लगाम लगाया जा सके.

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा संबंधी एसओपी अनुपालन का निर्देश

चुनाव के दौरान प्रतिनियुक्ति किये जाने वाले सीएपीएफ, सैप तथा अन्य केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों के आवासन, परिवहन की पर्याप्त व्यवस्था एवं क्षेत्र में चुनाव के उपरान्त शीघ्र अगले प्रतिनियुक्त स्थल पर सुरक्षित भेजना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही उग्रवादियों के विरूद्ध चलाये जा रहे नक्सल अभियान की वर्त्तमान स्थिति, चुनाव के मद्देनजर अलग-अलग नक्सल एवं गैर नक्सल प्रभावी क्षेत्रों के लिए बनायी गई कार्य योजना सहित नक्सल तथा आपराधिक आसूचना के आदान-प्रदान की स्थिति पर विमर्श किया. चुनाव के मद्देनजर नक्सल आसूचना तथा आपराधिक आसूचना के आदान-प्रदान की स्थिति, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा संबंधी SOP के अनुपालन की स्थिति, Heli- dropping plan, Communication plan, Social media monitoring cell की स्थिति, चुनाव संबंधी प्रशिक्षण की स्थिति तथा पूर्व में आहुत चुनावों से संबंधित लंबित काण्डों की स्थिति के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई.

नगदी, शराब एवं अन्य नशीले पदार्थों की तस्कर पर रोक के लिए वाहन चेकिंग का निर्देश

आईजी अभियान सह-राज्य पुलिस नोड्ल पदाधिकारी ने सभी सीमावर्ती क्षेत्रों पर पूर्व से संचालित पुलिस चेक पोस्ट, नाका पर अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति करने एवं विशेष निगरानी रखते हुये एसपी को निर्देश दिया कि स्वयं भौतिक रूप से सत्यापन करें. ताकि अवैध रूप से ले जाये जाने वाले कैश, अवैध शराब, अवैध हथियार एवं नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाया जा सके. उन्होंने मतदाताओं को कैश हस्तांतरण कर चुनाव को अप्रत्यक्ष रूप से, अवैध शराब बाँटकर एवं अन्य तरीकों से चुनाव प्रभावित करने का प्रयास करने वालों के विरूद्ध अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया. ड्रग्स (नारकोटिक्स) नेटवर्क का पता करते हुए उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने, साथ ही शैक्षणिक संस्थानों के आस-पास बेचने वाले ड्रग्स पैडलर्स को चिन्हित कर अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. जिलों के एसएसपी, एसपी, रेंज के डीआईजी, जोनल आईजी से उनके क्षेत्र एवं जिलों में अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था की वर्त्तमान स्थिति पर जिलावार विस्तृत चर्चायें की तथा हाल के दिनों में विशेषकर चाईबासा, चतरा एवं पलामू में संयुक्त सुरक्षा बलों को नक्सल फ्रंट पर मिली सफलताओं के लिए सभी की सराहना करते हुए राज्य में संगठित आपराधिक गिरोहों पर भी नकेल कसने का निर्देश दिया.

सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने का दिया निर्देश

बैठक में आईजी अभियान सह-राज्य पुलिस नोड्ल पदाधिकारी ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, भड़काऊ भाषण, धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास करने अथवा अफवाह फैला कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़कर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करने वाले उपद्रवियों पर विशेष निगरानी रखने तथा माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से पेश आने का निर्देश दिया. ताकि उपद्रवी किसी तरह का धार्मिक उन्माद नहीं फैला सकें. इसके अतिरिक्त चुनाव आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित करने का भी निर्देश सभी को दिया गया. इस बैठक में आईजी अभियान सह राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी अमोल विनुकांत होमकर, डीआईजी सह स्टेट सीएपीएफ नोड्ल पदाधिकारी इन्द्रजीत महथा, डीआईजी संचार तकनीक सह नोडल पदाधिकारी ईईएम अश्विनी कुमार सिन्हा तथा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से राँची, पलामू, बोकारो के जोनल आईजी,  राँची, हजारीबाग, कोल्हान, बोकारो एवं संथाल परगना रेंज के डीआईजी, रांची, धनबाद, जमशेदपुर एसएसपी तथा सभी जिलों के एसपी ने भाग लिया.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed