Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीखों का घोषणा के बाद शनिवार को BJP अपने 66 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. जेएमएम छोड़ बीजेपी में शामिल हुए  पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को सराईकेला से टिकट दिया गया है. चंपई सोरेन का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर है. चंपई सोरेन के अलावा राज्य पार्टी प्रमुख बाबूलाल मरांडी धनवार से चुनाव लड़ेंगे. गौरतलब है कि बीजेपी झारखंड में अपने एनडीए सहयोगियों के साथ चुनाव लड़ रही है. बीजेपी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आजसू 10 सीटों पर, जेडीयू 2 और लोजपा (रामविलास) 1 सीट पर अपनी किस्मत आजमाएगी.

इनलोगो को मिला है टिकट

राजमहल- अनंत ओझा
बोरियो- लोबिन हेंब्रम
लिट्टीपाड़ा-बाबूधान मुंर्मू
महेशपुर- नवनीत हेंब्रम
शिकारीपाड़ा- परितोष सोरेन
नाला- माधवचंद्र महतो
जामताड़ा- सीता सोरेन
दुमका- सुनील सोरेन
जामा- सुरेश मुर्मू
जरमुंडी-देवेंद्र कुंवर
मधुपुर- गंगानारायण सिंह
सारठ- रंधीर सिंह

देवघर-नाराय़ण दास
पौड़ैयाहाट- दवेंद्रनाथ सिंह
गोड्डा- अमित मंडल
महगामा-अशोक भगत
कोडरमा-नीरा यादव
बरकट्ठा-अमित यादव
बरही-मनोज यादव
बड़कागांव- रोशन लाल चौधरी
सिमरिया- उज्जवल दास
हजारीबाग- प्रदीप प्रसाद

बगोदर-नागेंद्र महतो
जमुआ- मंजू देवी
गांडेय- मुनिया देवी
गिरिडीह- निर्भय शाहाबादी
बेरमो- रवींद्र पांडेय
बोकारो- विरंची नारायण
चंदनक्यारी-अमर बाउरी

सिंदरी-तारा देवी
निरसा-अर्पणा सेन गुप्ता
धनबाद- राजसिन्हा
झरिया-रागिनी सिंह
बाघमारा- शत्रुध्न महतो
बहरागोड़ा- दिनेशानंद गोस्वामी
घाटशिला- बाबूलाल सोरेन
पोटका- मीरा मुंडा
जमशेदपुर पूर्वी- पूर्णिमा दास
सरायकेला- चंपाई सोरेन
चाईबासा- गीता बलमुचू
मझगांव- बड़कुंवर गगरई
जगन्नाथपुर-गीता कोड़ा
चक्रधरपुर-शशिभूषण समड
खरसांवा- सोनाराम बोदरा
तोरपा- कोचे मुंडा
खूंटी-नीलकंठ सिंह मुंडा
खिजरी-रामकुमार पाहन
धनवार- बाबूलाल मरांडी
रांची- सीपी सिंह
हटिया-नवीन जायसवाल
कांके-जीतू चरण राम

मांडर- सन्नी टोप्पो
सिसई-अरूण उरांव
गुमला- सुदर्शन भगत
विशुनपुर- समीर उरांव
सिमडेगा- श्रद्धानंद बेसरा
कोलेबिरा- सुजान जोजो
मनिका- हरेकृष्ण सिंह
लातेहार-प्रकाश राम
पांकी- शिवपूजन मेहता
डाल्टनगंज- आलोक चौरसिया
विश्रामपुर- रामचंद्र चंद्रवंशी
छत्तरपुर- पुष्पा भुईंया
हुसैनाबाद- कमलेश सिंह
गढवा- सत्येंद्र तिवारी
भावनाथपुर- भानू प्रताप शाही

झारखंड में दो चरण में होंगे मतदान

बता दे कि झारखंड की 81 सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा. 13 नवंबर को पहले चरण के लिए 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी, जबकि 20 नवंबर को अन्य 38 सीटों पर मतदान कराया जाएगा. वोटों की गिनती 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा और उपचुनाव के साथ होगी. झारखंड में पहले चरण के तहत 43 विधानसभा सीटों पर चुनाव की अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी गई. इसके साथ ही उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो रहा है. इस बार नामांकन पत्र ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में भरे जा सकेंगे

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed