Ranchi: पाकुड़ जिले के मालपहाडी ओपी स्थित पत्थरगट्टा चेक पोस्ट पर बाइक सवार युवक से पास से एसएसटी और एफएसटी की टीम ने 2 लाख रुपये बरामद किया है. युवक की पहचान थाना क्षेत्र के ही रहने वाकई तूफान प्रामाणिक के रूप में कई गई है. युवक के पास से बरामद रुपये के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.