Ranchi: सरायकेला खरसावाँ जिले के कपाली ओपी पुलिस ने दुकान में लूटपाट और हत्या की नीयत से घुसकर गोली चलाने का प्रयास करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में चांडिल थाना क्षेत्र के डंगोडीह निवासी मोबारक अन्सारी (उम्र 24 वर्ष) पिता- मो साहिद अन्सारी का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 7.65 MM व Made in U.S.A. लिखा देशी पिस्टल, एक बाइक (JH056C6706) और एक मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के
कपाली ओपी क्षेत्र के टीओपी चौक प्रशांत मेडिकल के बगल में स्थित अमन मोबाइल रिपयैरिंग दुकान में 4 अक्टूबर को मो तौशिफ व बाइक सवार अन्य दो आरोपी मोबाइल दुकानदार मो हमीद अली के साथ मारपीट एवम जान मारने के नियत से मोबाइल दुकानदार के ऊपर पिस्तल तान दिया गया था. खींचातानी के क्रम में पिस्टल टुट गया था. इस संबंध में वादी मो हमीद अली के लिखित आवेदन के आधार पर कपाली ओपी (कांड सं0- 227/2024) में BNS की विभिन्न धारा और Arms Act में मामला दर्ज किया गया. घटना स्थल से K.F. 7.65 लिखा एक गोली, लोहे का तार का बना काला रंग का स्प्रिंग और मैगजीन का टुटा पार्ट को जप्त किया गया था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी किया जा रहा था. इसी क्रम में गुरुवार को तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्य के आधार पर मोबारक अन्सारी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से 7.65 MM, Made in U.S.A. लिखा लोहे की बनी देशी पिस्टल, बाइक समेत अन्य समान बरामद किया गया. घटना में शामिल अन्य आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.