Ranchi: पलामू के सतबरवा थाना पुलिस ने सकेंद्र साव हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. पिता का दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध को लेकर विवाद के वजह से घटना को अंजाम दिया गया. गिरफ्तार आरोपी में मृतक के पिता सरेश साव और लेसलीगंज थाना क्षेत्र के रजहरा निवासी महिला बेबी देवी का नाम शामिल है. आरोपी के निशादेही पर कांड में प्रयुक्त टॉगी और एक कीपैड मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार 15 अक्टूबर को सूचना मिली थी कि सतबरवा थाना क्षेत्र के खामडीह पूर्णाडीह टोला में सकेंद्र साव पिता- सरेश साव की धारदार हथियार से हत्या कर दिया है. इस सन्दर्भ में रविन्दा देवी पति सरेश साव गद्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि बेबी देवी के द्वारा इनके बेटे सकेन्द्र साव की हत्या करा दिया गया है. मामले को लेकर सतबरवा थाना (कांड सं0-122/24) में मामला दर्ज किया गया. प्राथमिकी अभियुक्त बेबी देवी को गिरफ्तार किया गया. बेबी देवी ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि मृतक सकेन्द्र साव के पिता सरेश साव से इनका अवैध संबंध है. जब इसकी जानकारी सकेन्द्र साव को पता चला तो दोनों के बीच लगातार वाद विवाद हो रहा था एवं मारपीट भी हुआ था. जिसके बाद बेबी देवी एवं सरेश साव के द्वारा योजना बनाया कि सकेंद्र साव को रास्ते से हटाना है. सरेश साव की गिरफ्तारी के पश्चात उन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार किया एवं बताया कि अपने बेटे की हत्या के लिए इनके द्वारा दो अन्य आदमी को ठीक किया एवं योजना के तहत 14-15 की रात्री इनके एवं इनके अन्य दो सहयोगियों द्वारा सकेन्द्र साव की हत्या कर दी. सरेश साव के निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त टॉगी को बरामद किया गया है.