Ranchi: जमशेदपुर में विजयादशमी की रात विसर्जन के दौरान उत्पात मचाने वाले 8 अपराधी को पुलिस गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी बाइक पर सवार होकर शहर में घूम घूम कर मारपीट और चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपी में मनमीत सिंह गुजराल उर्फ अनमोल उर्फ जोरावर सिंह उर्फ देंगे, यश सोनकर उर्फ चीकू, अभय कुमार यादव उर्फ टुनटुन यादव, आरुष लाल, प्रतीक कुंभार, अमृत सिंह, अनमोल लाल और जोयदीप नायक का नाम शामिल है. सभी आरोपी बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले है. <span;>आरोपी के निशानदेही पर एक धारदार चाकु दो बाइक (JH05CW6902 और JH05DB1614), एक स्कूटी (JH05AM1051) तीन एप्पल समेत सात मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार 13 अक्टूबर विजयदशमी की रात में विसर्जन के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा मोटरसाइकिल में सवार होकर शहर में घूम कर मारपीट एवं चाकू बाजी की घटना की सूचना प्राप्त हुई. जिसमे कदमा थाना क्षेत्र के उलियान के रहने वाले देवराज पिल्ले को 8-10 अज्ञात बदमाशो ने मारपीट कर चाकू से हमला कर हत्या कर दिया. पुनः रात्री में सूचना मिली की मेला देखकर घर जा रहे एक व्यक्ति को 8-10 बदमाशो ने जान मारने की नीयत से चाकु एवं बेल्ट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. दोनो घटना के संर्दभ में क्रमशः बिष्टुपुर थाना (कांड संख्या 313/24 और 314/24) में मामला दर्ज किया गया. गिरोह के उद्भेदन के लिए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज, टेक्निकल टीम की सहायता एवं गुप्तचर की मदद से इस तरह की घटना में शामिल 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से 3 एप्पल समेत 7 मोबाईल फोन, हत्या के लिए प्रयुक्त चाकु एवं 2 बाइक 1 स्कुटी बरामद किया गया.