Ranchi: खेत मे घास फेकने को लेकर हुए विवाद में महिला की हत्या करने वाले आरोपी को खूंटी के मारंगहादा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी दशाय पाहन मारंगहादा थाना क्षेत्र के सिरूम टोला-रूगुदडीह का रहने वाला है. आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दउली और घटना के समय पहना गया हाफ पैंट एवं टी-शर्ट पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार 3 अक्टूबर को मारंगहादा थाना क्षेत्र के ग्राम सिरूम टोला-रूगुदडीह निवासी सिन्ता देवी की हत्या अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा कर दी गई थी. जिस संदर्भ में सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. कांड की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमन कुमार ने एसडीपीओ के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया. गठित SIT टीम तकनीकी अनुसंधान एवं गुप्त सूचना के आधार पर घटना में संलिप्त आरोपी दशाय पाहन को गिरफ्तार किया. पूछ-ताछ के दौरान आरोपी अपनी संलिप्तता की बात को स्वीकार किया. ओर बताया कि घटना के दिन मृतिका द्वारा अपने खेत का घास इनके खेत में फेंक देने, जिसे मना करने पर मृतिका द्वारा इन्हें गाली-गलौज किये जाने के कारण मृतिका की गला काट कर हत्या करने की बात बताये. गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दउली तथा घटना के समय पहने गये हाफ पैंट एवं टी-शर्ट को जप्त किया गया है.