Follow the Breaking news 🛑 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaNHgGWDOQIeMb2yRD0i
Ranchi: चाइबासा के टेबो थाना क्षेत्र में ट्रिपल मर्डर मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. गिरवी रखे गए जमीन लौटाने को लेकर हुए विवाद में घटना को अंजाम दिया गया था. हत्या के बाद आरोपी तीनों शव को बारी-बारी से बल्ली में बांधकर जंगल में ले जाकर फेंक दिया. दोनो आरोपी की गिफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. मामले को लेकर चाइबासा पुलिस विज्ञप्ति जारी किया है. जिसमे बताया गया है कि टेबो थाना क्षेत्र में ग्रामीणों के माध्यम से यह सूचना प्राप्त हुई कि सियांकेल गांव के जंगल में 3 व्यक्तियों का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर एएसपी अभियान के नेतृत्व एक विशेष अभियान दल का गठन किया गया. विशेष अभियान दल टेबो थाना क्षेत्र के ग्राम सियांकेल से लगभग 1.5 किमी दूर पहाड़ी में 1 पुरुष एवं 2 महिला का शव बरामद किया. मृतकों की पहचान दुगलू पूर्ति (उम्र 57 वर्ष), पत्नी सुकबारो पूर्ति (उम्र 48 वर्ष) और बेटी दसकीर पूर्ति (उम्र 24 वर्ष) के रूप में की गई. मृतकों के परिजनों के द्वारा यह आंशका व्यक्त की गयी थी कि यह घटना मृतक महिला को डायन कहने को लेकर की गई है. मृतकों के परिजनों के बयान के आधार पर टेबो थाना कांड संख्या-13/24, दिनांक 12.10.2024, धारा 103 (1)/238/3(5) बी०एन०एस० एवं 4/5 डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान में यह बात प्रकाश में आयी कि मृतक दुगलू पूर्ति के द्वारा आरोपी सेम नाग एवं सनिका नाग के पिताजी से पैसे के एवज में जमीन को गिरवी रखा गया था और करीब 4000 हजार रोये उधार दिये गये थे. 10 अक्टूबर की रात्रि में दोनों आरोपी मृतक के घर में जाकर अपनी जमीन वापस खेती के लिए लेने के लिए बात की गयी, जिसका मृतक दुगलू पूर्ति के द्वारा जमीन वापस देने से मना किया गया. इसके बाद दोनों आवेश में आकर मृतक एवं मृतक की पत्नी पर हमला कर उनकी हत्या कर दी. साथ ही घर पर सो रही मृतक की बेटी की भी हत्या कर दी. उसके उपरांत तीनों शव को बारी-बारी से बल्ली में बांधकर जंगल में ले जाकर फेंक दिया. दोनो आरोपी की गिफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. साथ ही अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान जारी है. अभी तक के अनुसंधान में डायन के नाम पर हत्या की पुष्टि नही हुई है.