Ranchi: गिरीडीह जिले के डुमरी थाना पुलिस द्वारा जप्त वाहनों के टायर और बैट्री उड़ाने वाले तीन शातिर चोर को पुलिस गिरफ्तार किया है. डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस की टीम यह कार्रवाई की है. गिरफ्तार आरोपी में हसनैन रजा (उम्र 23 वर्ष) पिता स्व० मो रहीम, मो कमरान कुरैशी (उम्र 33 वर्ष) पिता स्व० मो सफीक कुरैशी और मो० रिजवान (उम्र 25 वर्ष) पिता स्व० मो० रोजन का नाम शामिल है. सभी आरोपी डुमरी थाना क्षेत्र स्थित डुमरी का रहने वाला है. आरोपी के निशानदेही पर चोरी हुआ दो टायर पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार पुरानी जी टी रोड के किनारे डुमरी थाना से लेकर सिमराडीह मोड़ तक डुमरी थाना के द्वारा जप्त कर सुरक्षार्थ रखे गये वाहनों से आये दिन टायर एवं बैट्री की चोरी हो रहा था. जिसको लेकर डुमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया. उक्त घटना का उद्भेदन के लिये डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में मानवीय एवं तकनिकी अनुसंधान के आधार पर डुमरी थाना के समीप रहने वाले हसनैन रजा, मो कमरान और मो रिजवान को पकड़ा गया. जिससे पूछताछ किया तो उन्होंने डुमरी थाना के द्वारा जप्त किये गये वाहनों से टायर एवं बैट्री चोरी करने की बात स्वीकार किया. आरोपी के निशानदेही पर चोरी किये गये दो टायर को बरामद किया गया.