Ranchi: राजधानी रांची के मोरहाबादी सब्जी बाजार के पास से पुलिस कुख्यात साइको किलर को पकड़ा है. मूलरूप से लोहरदगा जिले के किस्को थाना क्षेत्र के अम्बा टोली निवासी गिरफ्तार अपराधी राजीव रंजन सिंह वर्तमान में अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू हाउसिंग कॉलोनी में रहता है. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि मोरहाबादी सब्जी बाजार के पास एक दुर्गान्त अपराधी किसी बड़े घटना को अंजाम देने के फिराक में है. इस सूचना पर पुलिस की एक छापामारी दल घटनास्थल पर पहुँच कर घेराबंदी करते हुए लोडेड देशी पिस्टल के साथ पकड़ा. इस संदर्भ में लालपुर थाना (कांड सं0-237/2024) आर्म्स एक्ट के तहत् प्राथमिकी दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अपराधी लूट, डकैती, हत्या, रंगदारी तथा आर्म्स एक्ट समेत दर्जनों मामले में चार्जशीटेड है. 50 से अधिक मामले दर्ज है.