Ranchi: दो माह पूर्व दुमका जिले के हँसडीहा-देवघर मुख्य मार्ग में पगवारा गांव स्थित इंडियन बैंक में डकैती की घटना का पुलिस खुलासा कर लिया है. वही दो अपराधी को पुलिस गिरफ्तार किया है. इनमे देवघर जिले टाउन थाना क्षेत्र स्थित बम्पास टाउन निवासी रंजीत दास उर्फ रंजीत सक्सेना और बिहार के बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के नीमा निवासी दीपक यादव उर्फ दुर्गा यादव का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर लूट का 13,300 रुपये और 3 मोबाईल पुलिस में बरामद किया है. पुलिस के अनुसार 8 अगस्त को हँसडीहा थाना क्षेत्र के हँसडीहा देवघर मुख्य मार्ग में पगवारा गांव स्थित सडक के किनारे इंडियन बैंक में हथियार के बल पर बैंक कर्मियों को बन्धक बनाकर 18.96,5658 रूपया लूटकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. मामले को लेकर जरमुण्डी एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित किया गया. एसआईटी टीम तकनीकी अनुसंधान के दौरान बीते बुधवार को इंडियन बैंक डकैती की घटना को अंजाम देने वाले रंजीत दास उर्फ रंजीत सक्सेना और दीपक यादव उर्फ दुर्गा यादव को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान दोनो आरोपी का बारी-बारी से अपराध स्वीकारोक्ति बयान लिया गया. दोनों घटना को अंजाम देने में अपनी-अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया और घटना में शामिल सभी सहयोगी के बारे में पुलिस को जानकारी दी है. पुलिस अन्य आरोपी को पकड़ने के लिए छापामारी में जुट गई है.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed