Ranchi: राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र काठीटांड़ में एसबीआई के नजदीक कारोबारी से 13.66 लाख छिनतई में शामिल दो संदिग्ध की पुलिस पहचान की है. रांची पुलिस ने छिनतई के आरोपियों पर ईनाम की घोषणा की है. आरोपी का सुराग देने वाले को पुलिस 20 हजार रुपए ईमान देगी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर दो संदिग्ध लोगों की पहचान की है. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को इन संदिग्ध लोगों के बारे में कोई जानकारी हो, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें. सूचना देने वाले को 20,000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. साथ ही सूचना देने वाले का नाम और पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगी.
बता दे कि 26 दिसम्बर को रातू थाना क्षेत्र अंतर्गत काठीटांड़ स्थित कमड़े रिलायंस पेट्रोल पंप के कर्मी से दिनदहाड़े 13.66 लाख की छिनतई की घटना हुई. उस वक्त पंप के कर्मी बिमल मिश्रा एक सहकर्मी अनीश कुमार के साथ (कार जेएच01बीपी-7616) से रुपये जमा करने एसबीआई बैंक आये थे, लेकिन बैंक में घुसने से पहले बाइक सवार दो अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया. सीसीटीवी में पल्सर बाइक पर हेलमेट लगाये दोनों अपराधी कैद हुए हैं. मामले में बिमल मिश्रा ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.