Ranchi: लोहरदगा थाना पुलिस ने डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए जुटे तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा. हालांकि पुलिस फरार अपराधियों के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. आरोपी गिरोह बनाकर एक वीक में सरकारी कर्मचारी समेत दो लोगों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार अपराधी में लोहरदगा थाना क्षेत्र के उर्सलेन बरवाटोली के रहने वाले शैलेस कुमार साहु, तिगड़ा लालपुर के रहने वाले राजेन्द्र महली और कैरो थाना क्षेत्र के नगजुआ निवासी इमरोज अंसारी का नाम शामिल है. आरोपी के पास से 3.15 M M का गोली लोड 3.15 बोर का एक देशी कट्टा, मोबाइल, लूटा गया Laptop, 2100 रुपया, बाइक (JHO8J-3466), 7.65 mm का मिसफायर KF-7.65 लिखा गोली और मूँह ढकने वाला नकाब सहित अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया है. शनिवार को घटना की जानकारी देते हुए लोहरदगा एसपी ने बताया कि बीती रात करीब 00.55 बजे गुप्त सूचना के आधार पर एक छापामारी दल लोहरदगा थाना क्षेत्र के ग्राम जुरीया डीएवी स्कूल रोड़ में सितामनी एक्का के मकान में छापामारी किया गया. किराये के कमरे में रह रहे शैलेस कुमार साहु, राजेन्द्र महली और इमरोज अंसारी को पकड़ा गया. तलाशी लेने पर दो लोडेड देशी कट्टा, मोबाईल, लेपटोप, बाइक समेत अन्य समान बरामद किया गया. बरामद समान 7 दिसम्बर की रात हिरही में हथियार के बल पर लुटा गया था. 13 दिसम्बर की रात सेन्हा थाना क्षेत्र के बदला गाँव लुटा था. इसके बाद छः अपराधी जमा होकर डकैती की योजना बना रहे थे कि पकडे गये. गिरफ्तार आरोपी पुर्व में जेल जा चुके है. इस संबंध लोहरदगा थाना (कांड सं0- 233/2024) मामला दर्ज किया गया है.