Ranchi: जामताड़ा के करमाटांड़ थाना क्षेत्र स्थित कुरुवा में 8 दिसम्बर की रात रफिक इंडेन ग्रामीण वितरण गैस दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपी को पुलिस गिरफ्तार किया है. आरोपी दुकान का ताला तोड़ इन्वर्टर, बैटरी, प्रिंटर, कंप्यूटर का मॉनिटर, सीपीयू सहित अन्य समान की चोरी की थी. गिरफ्तार आरोपी में एकलाख अंसारी, हनिफ अंसारी और इरफान अंसारी का नाम शामिल है. सभी आरोपी करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सुब्दीडीह का रहने वाला है. अरोपिके निशानदेही पर सीपीयू, मोनिटर, इन्वर्टर, प्रिंटर, बैटरी, माउस तथा एक गैस चुल्हा पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार गैस दुकान में चोरी को लेकर आवेदक तौफिक अनवर के लिखित आवेदन पर करमाटांड थाना (कांड सं0- 143/24) में मामला दर्ज किया गया था. कांड के अनुसंधान के क्रम में तकनिकी सहयोग एवं तैनात गुप्तचरों से चोरी की घटना में गिरफ्तार तीनो आरोपी की संलिप्तता पाई गई. इसके बाद ग्राम सुब्दीडीह में छापेमारी कर तीनो आरोपी को घर से गिरफ्तार किया गया. तीनों का अपराध स्वीकारोक्ति बयान लेकर आरोपी के निशानदेही पर कांड में चोरी गये सामान बरामद किया गया.