Ranchi: खूंटी के अड़की थाना पुलिस ने विजय मुंडा हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो सगे भाई को गिरफ्तार किया है. जमीनी विवाद के कारण पूर्व में आरोपी के दो भाईयों की हत्या किये जाने के संदेह में इस घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार अड़की थाना क्षेत्र के बाड़ीनिचकेल टोला- लुपुंगडीह निवासी मनसा मुण्डा ओर उसका भाई खुदीराय मुण्डा का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खून लगा पत्थर, बाइक और घटना में प्रयुक्त मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार 2 अक्टूबर को अड़की थाना क्षेत्र के लुपुंगडीह गांव के बाडीनिजकेल टोला निवासी विजय मुण्डा को सायको थाना क्षेत्र के हितडीह गांव से हॉकी मैच देखकर वापस घर लौटने के क्रम में अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा पत्थर से कुचकर कर हत्या कर दी गई थी. मामले को लेकर सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. वही कांड की गंभीरता को देखते हुए कांड के उद्भेदन एवं घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी के लिए खूँटी एसपी अमन कुमार खूँटी एसडीपीओ के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया. गठित SIT टीम द्वारा गहन तकनीकी अनुसंधान एवं गुप्त सूचना के आधार पर मनसा मुण्डा और खुदीराय मुण्डा को गिरफ्तार किया. आरोपी पूछ-ताछ के दौरान इस कांड में अपनी-अपनी संलिप्तता की बात को स्वीकार करते हुए जमीनी विवाद के कारण पूर्व में इनके दो भाईयों की हत्या किये जाने के संदेह में घटना को अंजाम देने की बात बताये. आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खून लगा पत्थर, आपाची बाइक सहित अन्य समान पुलिस ने बरामद किया.