Ranchi: रांची एसीबी की टीम ने कल्याण विभाग के बड़ा बाबू को 50 हजार घुस लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी बड़ा बाबू राजेन्द्र उराँव लोहरदगा में तैनात है. लोहरदगा में अल्पसंख्यक मुस्लिम कब्रिस्तान घेराबंदी निर्माण के एवज में बचे राशि की भुगतान के लिए बड़ा बाबु 8 प्रतिशत के हिसाब से 70,000 रूपया रिश्वत के रूप में मॉग रहा था. जो 50,000 रूपये पर फाइनल हुआ. एसीबी शिकायत मिलने पर मामले की जांच में सत्य पाया. सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर रांची एसीबी थाना (कांड संख्या 12/2024) में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई. इसके बाद आरोपी बड़ा बाबू राजेन्द्र उरॉव को 50,000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गुरुवार को कल्याण विभाग कार्यालय से गिरफ्तार किया गया.