Ranchi: खूंटी के कर्रा थाना क्षेत्र स्थित करमडीह जंगल से पीएलएफआई के एक उग्रवादी को पुलिस गिरफ्तार किया है. तपकरा थाना क्षेत्र के रहने वाले उग्रवादी गोविन्द मांझी के पास से 1देशी कट्टा, 3 गोली, 2 पीएलएफआई का पर्चा समेत अन्य समान पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि कर्रा थाना क्षेत्र स्थित करमडी जंगल में पीएलएफआई उग्रवादी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. सूचना पर तोरपा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम कार्रवाई करते हुए करमडीह जंगल से गोविन्द मांझी उर्फ राजन दा को कट्टा गोली सहित अन्य समान के साथ गिरफ्तार किया. गोविंद मांझी के गिरफ्तारी से खूंटी, रांची, सिमडेगा और चाइबासा के कई लेवी एवं आगजनी की घटना का उद्भेदन हुआ है. खूंटी के विभिन्न थाना में सात मामला दर्ज है.