Ranchi: गुमला के सिसई रोड स्थित गांधीनगर में गांजा कारोबार में शामिल एक ही परिवार के तीन महिला को पुलिस गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला आपस मे रिश्तेदार है. सास, बहु समेत तीनो महिला कई दिनों से गांजा बेचने का काम कर रही थी. गिरफ्तार आरोपी में सुनीता देवी, बीणा देवी और बिनीता देवी का नाम शामिल है. सभी गुमला थाना क्षेत्र के सिसई रोड स्थित गांधीनगर का रहने वाली है. छापेमारी के दौरान पुलिस
बीना देवी के बेडरूम से 740 ग्राम गांजा एवं 250 पीस पाउच, सुनीता देवी के घर से 120 ग्राम गांजा और बिनिता देवी उर्फ एतवारी देवी के घर से 430 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिला कि सिसई रोड में स्थित गांधीनगर के पास कुछ महिलाओं के द्वारा अपने घर में अवैध रूप से गांजा बेचा जा रहा है जिससे आस-पास के नावालिक बच्चों पर दुसप्रभाव पड़ रहा है. सूचना पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया. छापेमारी टीम सिसई रोड गांधीनगर स्थित आरोपी महिला के घर का तलाशी के क्रम में गांजा बरामद किया गया. आरोपी तीनों महिला से पुछ-ताछ करने पर कोई संतोष जनक जबाव नहीं दिया गया. पुलिस अब पता लगा रही कि आरोपी महिला कहाँ से गांजा मंगवाती थी. साथ ही गांजा कहाँ सप्लाई करती थी.