Ranchi: राजधानी रांची के ओरमांझी में दो लोगो पर फायरिंग में शामिल आरोपी जिशान शेख को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. कांके थाना क्षेत्र के काँके वार्डर लाईन काँके चौक सुकरहुटू के रहने वाले आरोपी सुजीत सिन्हा गैंग के सरगना के इशारे पर घटना को अंजाम दिया था. जीशान शेख पर पलामू के पिपरा, चैनपुर और रांची के काँके थाना में तीन मामला दर्ज है. पुलिस के अनुसार 22 नवम्बर को ग्राम डहु स्थित फटाही प्लॉट पर संजीव जायसवाल के साथ वहाँ पर जावेद अंसारी और आजाद अंसारी काम कर रहे थे. तभी बाइक सवार दो अज्ञात अपराधी पहुंचे और पीछे बैठे अपराधी अचानक पिस्टल से फायर करना शुरु कर दिया गया. जिससे पहली गोली जावेद अंसारी के दाहिने घुटने पर लगी तो वह वहीं पर गिर पड़ा. आजाद अंसारी को एक गोली उसके पेट को छूता हुआ दाहिने हाँथ में लगा जिससे वह गिर पड़ा. वही फायरिंग के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया. मामले को लेकर ओरमांझी थाना में मामला दर्ज कर पुलिस जांच शुरू की. वही सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. गठित टीम को अनुसंधान के क्रम में इस बात की जानकारी मिली कि यह घटना संगठित अपराधी गिरोह सुजीत सिन्हा गैंग के सरगना के इशारे पर गैंग के गुगों द्वारा किया गया है. तकनीकी शाखा को मदद से छापेमारी दल संगठित अपराधी गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार किया. घटना में शामिल अन्य अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए लागातार छापामारी की जा रही है. वही गिरोह द्वारा अपराधिक कृत्य के माध्यम से अर्जित संपत्ति के संबंध में भी पुलिस पता लगा रही है.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed