Patna: राज्य स्तरीय युवा उत्सव का शनिवार को उदघाटन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन परिवहन मंत्री शीला कुमारी, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिंहा ने पीपल के पेड़ मे जलार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री ने युवाओं को देश का कर्णधार बताया तथा चिंतन करते हुए अपने चरित्र और संबल को मजबूत कर विकास के निरंतर हो रहे प्रयास से अवगत रहें. राष्ट्रीय युवा उत्सव पटना मे कराने का आश्वासन मंत्री के द्वारा दिया गया. उदघाटन सत्र के कला यात्रा के दौरान बेहतर प्रस्तुति के लिए पटना जिला को प्रथम, मधुबनी को द्वितीय तथा लखीसराय को तृतीय पुरस्कार डिप्टी सीएम ने प्रदान किया. उन्होंने अभिभाषण में कला विभाग को बिहार के पांच भाषाओं को मिलाकर गीत तैयार करने का अनुरोध किया.कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम मुस्तैद रही.

 

38 जिलों से 1554 प्रतिभागी शामिल 

पटना जिला से 64 नालंदा से 31, भोजपुर से 27, रोहतास से 33, बक्सर से 33, कैमूर से 45, पश्चिम चंपारण से 37, पूर्वी चंपारण से 23, शिवहर से 25, मुजफ्फरपुर से 27, सीतामढ़ी से 24, वैशाली से 51, सारण से 32, सिवान से 36, गोपालगंज से 36, सहरसा से 22, मधेपुरा से 54, सुपौल से 42, लखीसराय से 45, शेखपुरा से 51, खगडिया से 35, बेगूसराय से 66, जमुई से 32, मुंगेर से 33, गया से 71, नवादा से 26, औरंगाबाद से 37, जहानाबाद से 59, अरवल से 41, पूर्णिया से 65, कटिहार से 45, अररिया से 45, किशनगंज से 32, दरभंगा से 38, मधुबनी से 55, समस्तीपुर से 49, बांका से 26 और भागलपुर से 61 प्रतिभागी अपने-अपने जिलों में विभिन्न विधाओं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर इस आयोजन में सम्मिलित हुए।

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed