Ranchi: पलामू पुलिस ने अंजू देवी हत्याकांड का खुलासा करते हुए महिला समेत दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. ओझा गुणी करने वाली महिला के कहने पर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपी में तरहसी थाना क्षेत्र के पारपाइन निवासी चन्दन कुमार और ओझा गुणी करने वाली महिला मालती देवी का नाम शामिल है. पुलिस के अनुसार 24 नवम्बर देर रात तरहसी थाना क्षेत्र के ग्राम पारपाईन में अंजु देवी की हत्या कर दो गई. महिला उस वक्त अपने घर में अकेले थी. इस संबंध में मृतिका अंजु देवी के पति अनुप कुमार के आवेदन पर अज्ञात के विरूद्ध पहसुल से गला रेत कर हत्या करने के आरोप में तरहसी थाना (कांड सं0-84/24) में मामला दर्ज किया. मामले की जांच में पुलिस को जानकारी मिली कि मृतिका के घर के बगल का रहने वाला चन्दन कुमार घटना के वक्त अपने घर मे नही थ. साथ ही उसकी स्थिति संदेहास्पद लग रहा था. चन्दन कुमार से पुछताछ के दौरान यह पाया गया कि चन्दन कुमार के गले में नाखुन का खरोंच लगा हुआ है तथा घटना स्थल पर स्निफर डॉग आने की सुचना पर उसके द्वारा गुगल मे स्निफर डॉग से बचने का उपाय का सर्च हिस्ट्री पाया गया है. पुछताछ में चन्दन कुमार के द्वारा यह स्वीकार किया गया कि उसके पिता को अचानक थरथराने की बीमारी होती है. तथा उसकी मां और स्वयं को भी हमेशा कुछ न कुछ रोग होते रहता है. 30-31 अक्टूबर को चन्दन कुमार अपना गाड़ी चलाकर जाने के क्रम में लगातार दो दिन दुर्घटना मे बकरी का नुकसान हुआ जिसका उसे मुआवजा देना पड़ा इस बात से परेशान होकर वह ओझा गुणी करने वाली महिला मालती देवी के पास गया. जो उसे बतायी कि यह नुकसान तुम्हारे घर से सटा हुआ रहने वाली स्वजातीय अंजु देवी के द्वारा किया जा रहा है. जिसके बाद चन्दन के द्वारा अंजु देवी को अकेला पाकर गला दबा कर कुंआ में डाल कर घटना को अंजाम देने का प्लान के साथ 24 नवम्बर की रात उसके घर मे बीमार होने का बहाना बना कर पहुंचा. लेकिन अंजू देवी के गोतनी का आवाज सुनकर जल्दबाजी मे पहसुल से गला रेत कर हत्या कर दिया.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed