Ranchi: Special Operation DRAGON के तहत लातेहार बन्दुवा जंगल से सर्चिंग में पुलिस जेजेएमपी के दो उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. वही सर्चिंग के दौरान 1A1 SLR रायफल, 3 मैगजीन, 7.62 mm का 114 गोली, 1 M1 Garand 30-06 सेमी ऑटोमेटिक अमेरिकन मेड रायफल, 3 M1 Garand का कारतुस चार्जर, 30-06 का 43 गोली, 1 5.56mm का मैगजीन लगा देशी निर्मित रायफल, 9.96mm का 44 गोली, 3 कारतुस रखने वाला पाउच, एक जोड़ा चितकबरा वर्दी, 2 जोड़ा पिट्ठू बैग, झारखण्ड जनमुक्ती परिषद झारखण्ड उग्रवादी संगठन का बैजनाथ जी के नाम से हस्तलिखित धमकी भरा नक्सली पर्चा, मोबाईल, पॉकेट डायरी, एक जोड़ा तिरपाल, चार कंबल और एक बाइक पुलिस ने बरामद किया है.गिरफ्तार उग्रवादी में हेरहंज थाना क्षेत्र के बन्दूवा निवासी अजय कुमार उर्फ अजय गंझू और मनिका थाना क्षेत्र के भदईबथान उपेन्द्र यादव का नाम शामिल है. मंगलवार को घटना की जानकारी देते हुए एसपी कुमार गौरव ने बताया कि 20 नवम्बर की रात करीब 1.00 से 01.30 के बीच लातेहार जिला के हेरहंज थाना क्षेत्र स्थित लातेहार नवादा मुख्य सड़क के लात जंगल में अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा तुबैद कोल माइन्स से बालूमाथ कुसमाही साइडिंग के बीच चलने वाले पांच हाईवा पर आगजनी एवं फयरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. बीते सोमवार को गुप्त सूचना मिली कि आगजनी और फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी बन्दुवा जंगल के इलाके में पुनः आगजनी एवं फायरिंग करने की योजना बनाने के लिए एकत्रित हुए है. सूचना पर एक Special Operation DRAGON -24/25 दल गठित किया गया. उपरोक्त अभियान के दौरान छापामारी के क्रम में हेरहंज थाना क्षेत्र के बन्दुवा जंगल में पुलिस बल को देखते ही उग्रवादियों के द्वारा पुलिस बल को निशाना बनाते हुए फायरिंग की गई तदोपरांत पुलिस बल के द्वारा जबाबी कार्रवाई की गई पुलिस बल को भारी पडता देख उग्रवादी फायरिंग करते हुए जंगल का लाभ लेते हुए अपना हथियार एवं गोली को झाडियों में फेकते हुए भागने लगे. जिसमें से पुलिस बल के द्वारा खदेड कर घटना में शामिल अजय कुमार उर्फ अजय गंझू और उपेन्द्र यादव को पकड़ा गया. इन दोनों के निशानदेही पर घटना स्थल एवं भागने की दिशा में सर्च करने पर SLR रायफल, M1 Garand 30-06 सेमी ऑटोमेटिक अमेरिकन मेड रायफल, गोली समेत अन्य समान बरामद किया गया. कडाई से पुछताछ करने पर दोनो ने अपने आपको J.J.M.P. उग्रवादी संगठन के सदस्य बताया. साथ ही 20 नवम्बर की रात हेरहंज थाना क्षेत्र के लात जंगल में पांच हाईवा में आगजनी करने एवं गोली बारी करने की घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed