Ranchi: धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र में घर के बाहर से बाइक चोरी करते एक आरोपी को स्थानीय लोगो ने पकड़ा है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर साथ ले गई. हालांकि एक आरोपी फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपी अब्दुल्लाह गिरीडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बांकी खुर्द का रहने वाला है. पुलिस के अनुसा निरसा थाना क्षेत्र के बेनागोड़िया के रहने वाले विजय भंडारी बीते सोमवार को बाइक (JH10CB-4997) से अपनी नानी को जामताड़ा से अपना घर लाने के पश्चात बाइक लगाकर सामान और अपनी नानी को घर में पहुँचाकर निकला. तो देखा कि 2 आरोपी में से एक आरोपी बाइक को घुमाकर लेकर भागने का प्रयास करने लगा. पीड़ित चिल्लाया तो आसपास के लोग दौड़कर आरोपी कोपकड़ लिया. हालांकि दुसरा मौका का फायदा उठाकर अपना बाइक छोड़ फरार हो गया. पीड़ित ने मामले की सूचना निरसा थाना पुलिस को दिया. पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुँचकर अब्दुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया. पुछताछ करने पर आरोपी अपना अपराध स्वीकार किया. तथा फरार हुए आरोपी के बारे में बताया कि जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के शेहरपुरा का रहने वाला साजिद भट्ट है.