Ranchi: रांची नम्बर के स्विफ्ट डिजायर कार से पलामू के नदियाइन में पुलिस 750 बोतल देशी शराब जब्त किया है. मामले को लेकर हुसैनाबाद थाना में (कांड संख्या-237/2024) बीएनएस एवं 47(a) उत्पाद अधिनियम के तहत स्वीफ्ट डिजायर कार (JH01BE 3770) के मालिक, चालक और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम देवरी कला से एक स्वीफ्ट डिजायर कार में अवैध देशी शराब लोड कर दंगवार के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा है. सूचना पर हुसैनाबाद थाना पुलिस दलबल के साथ दंगवार ओपी से जपला की ओर प्रस्थान किया. इसी बीच ग्राम नदियाइन के पास स्विफ्ट डिजायर कार सन्दिग्ध हालत में सड़क किनारे खड़ा मिला. जिसका गेट और डिक्की खुला हुआ था. तलाशी के दौरान 30 कार्टून देशी शराब लोड पाया गया. जिसे पुलिस जप्त कर लिया.