Ranchi: लातेहार में चुनाव के बीच उग्रवादियों ने उत्पात मचाया है. कोयला डंप कर वापस लौट रही है करीब पांच हाइवा में एक दर्जन हथियारबंद उग्रवादी ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. मामला हेरहंज थाना क्षेत्र के लात जंगल की बीती रात की है. इस दौरान उग्रवादियों ने करीब 100 राउंड फायरिंग भी की है. जानकारी के मुताबिक तुबेद कोलियरी से कोयला परिवहन कार्य में लगे पांच हाइवा कोयला डंप कर वापस लौट रही थी. इसी दौरान लात जंगल के पास लगभग 12 की संख्या में हथियारबंद उग्रवादी वाहनों को रोका. पहले वाहन चालकों की पिटाई की और फिर पांच वाहनों में आग लगा दी. घटनास्थल पर लगभग 100 राउंड फायरिंग भी की गई. साथ ही टीपीसी संगठन के नाम से एक पर्चा भी फेंका है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.